रेड क्रॉस दिवस पर युवाओं को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

दमोह। विश्व रेडक्रॉस सोसाइटी दिवस के अवसर पर नवांकुर संस्था बुंदेलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति द्वारा स्थानीय खेल परिसर में युवाओं को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। समिति के अंकित बसेडिया ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकार में ले जा रहा है नशा एक धीमा जहर है। इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार में डूब रहा है।

आज की युवा पीढ़ी शराब, तंबाकू उत्पाद, बिड़ी सिगरेट सहित अन्य नशीले पदार्थाे का इस्तेमाल कर रही है। नशे की लत युवाओं को लक्ष्य से भटका रही है। नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है। इससे समाज को बचाने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी लेनी होगी। इस अबसर बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *