जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने शासकीय स्कूल का किया औचक निरीक्षण
शिक्षक समय पर नहीं पहुंच रहे स्कूल , गेट पर लटका मिला ताला, बारिश में भीगे हुए बच्चे बस्ता लिए शिक्षक के इंतजार में मिले
देवरी – सागर जिले में लगातार शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आ रहीं हैं,बच्चों की शिक्षा के लिए जिले का शिक्षा विभाग कितना सजग है। इसका एक उदाहरण देवरी विकासखंड के महाराजपुर संकुल से प्रकाश में आया है। जहा
सरकारी स्कूलों के शिक्षक विद्यालय के समय का पालन नहीं कर रहे है। एक तो शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचते हैं, वहीं समय से पहले छुट्टी कर घर चले जाते हैं। देर से आना और जल्दी जाना इन की आदत सी बन गई है। शिक्षा विभाग की लापरवाही की इस पोल को जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने खोल दी।दअरसल जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने महराजपुर संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला रमखिरिया, प्राथमिक शाला सिल्कुही, शासकीय हाई स्कूल झामरा का औचक निरीक्षण के
यह लापरवाही सामने आई है।
बच्चे कही स्कूल खुलने का इंतजार करते मिले, तो कही बाउंड्री वॉल से कुंदकर स्कूल में बैठे पाए गए
जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष एड . देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने महाराजपुर संकुल के शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम झमारा के शासकीय हाई स्कूल में 11.40 मिनट पर ताला लगा हुआ था. स्कूल में ना ही प्रधानाचार्य थे और ना ही कोई शिक्षक, स्कूल के बाहर कई बच्चे बस्ता लिए हुए बारिश के पानी मे भीगते हुए अपने शिक्षकों के आने का इंतजार करते मिले । जिला पंचायत उपाध्यक्ष को स्कूल के बच्चों से पूछने पर पता चला की स्कूल में पदस्थ कोई भी शिक्षक समय पर स्कूल नही आते हमेशा 12 बजे के आसपास ही खुलता है । निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला रामखिरिया में जिला पंचायत उपाध्यक्ष 11.10 बजे पहुचने के उपरांत शिक्षिका पहुंची ,इस दौरान उन्होंने समय पर पहुंचने के निर्देश दिए एव प्राथमिक शाला सिल्कुही स्कूल 11 बजे बंद पाया गया । स्कूल के बच्चे बाउंड्री वॉल से कुंदकर
स्कूल में बैठे पाए गए जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बच्चों एव स्थानीय लोगों से चर्चा की । जानकारी मिली यहा भी पदस्थ शिक्षक हमेशा 11 बजे के बाद ही आते है । पास के टोला के बच्चे भी स्कूल न आकार खेलते हुए पाए गए।
पंचनामा कार्यवाही कर अधिकारियों से की बात
जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर ने महाराजपुर संकुल के स्कूलों में शिक्षकों के समय पर उपस्थित न होने और विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होने के संबंध में मौका स्थल पर पंचनामा कार्यवाही की। साथ ही
जिला शिक्षा अधिकारी सागर,बीईओ देवरी को सूचित कर जबाबदेह कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
शिक्षकों की चल रही मनमानी:
सरकारी स्कूलों में अच्छा खासा वेतन लेने वाले शिक्षक अपने दायित्व को मनमर्जी से निभा रहे हैं। शासन और प्रशासन भले ही सरकारी स्कूलों के शिक्षा के स्तर को सुधार के दावे करें, लेकिन धरातल पर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी सारे दावों की पोल खोल रही है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थ ज्यादातर शिक्षक समय पर स्कूल ही नहीं पहुंचे, ऐसे में शासकीय स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता का अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं। ऐसे शिक्षक शासकीय स्कूलों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे।