नेशनल लोक अदालत की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

नेशनल लोक अदालत की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
रहली-/म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर एवं श्रीमान् एम.के.शर्मा, माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश, सागर के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत दिनांक 14 सितम्बर के आयोजन की व्यवस्थाओं एवं अब तक की गई प्रगति की समीक्षा हेतु 31अगस्त शनिवार को मध्यस्थता भवन, सिविल न्यायालय परिसर, में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता डॉ. श्रीमती शुभ्रा सिंह द्वितीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदया तहसील विधिक सेवा समिति रहली द्वारा की गई।

बैठक में रहली अंतर्गत समस्त बैंकों, नगर पालिका परिषद एवं विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र नेशनल लोक अदालत संबंधी सूचना पत्र संबंधित पक्षकारों को तामील कराते हुए उन्हें लोक अदालत में प्रकरण के निराकरण कराने संबंधी लाभों की जानकारी प्रदान करें जिससे अधिक से अधिक पक्षकार उक्त लोक अदालत का लाभ प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद रहली को निर्देशित किया गया कि वे कचरा संग्रहण वाहनों पर नियमित रूप से लोक अदालत के प्रचार-प्रसार संबंधी ऑडियो को चलावें ताकि जनसामान्य को उक्त आयोजन की सूचना व लोक अदालत आयोजन की जानकारी उपलब्ध हो सके, साथ ही लोक अदालत आयोजन दिवस पर पक्षकारों हेतु शुद्ध पेयजल एवं परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था भी करें। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि लोक अदालत के दिन सिविल न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाएं एवं ट्राफिक व्यवस्थाएं करावें।
उक्त बैठक में दिनेश देवड़ा, प्रथम जिला न्यायाधीश,सतीश शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, नितिन वर्मा व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड रहली भी उपस्थित रहे। साथ में गोविंद दुबे अनुविभागीय अधिकारी, अशोक उपाध्याय टी.आई.,लोकेश साहू ई.ई. विद्युत विभाग मुदित वैशाखिया शाखा प्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण बैंक,अध्यक्ष अधिवक्ता संघ रहली,
विजय तिवारी,वरिष्ठ अधिवक्ता हरिकांत पांडे,प्रकाश चंद मिश्रा,राजेन्द्र जारौलिया, जगदीश पुराणी,गोविंद सिंह पटैल,श्रीमती सीता बाल्मीकि आदि अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *