40 साल सेवा अवधि पूर्ण करके प्रभारी प्राचार्य सीएल साहू हुए सेवा निवृत्त
40 साल सेवा अवधि पूर्ण करके प्रभारी प्राचार्य सीएल साहू हुए सेवा निवृत्त
40 साल सेवा अवधि पूर्ण करके प्रभारी प्राचार्य सीएल साहू हुए सेवा निवृत्त
दैनिक वन की खबर महाराजपुर/झमारा —-शासकीय सेवा में पूरे चालीस वर्ष संपन्न करके श्री सीएल साहू आज शासकीय हाई स्कूल झमारा से सेवा निवृत्त हो गए ।आप स्कूल में प्रभारी प्राचार्य के रूप में सेवाए प्रदान कर रहे थे ।विदाई समारोह शासकीय हाई स्कूल में आयोजित हुआ जिसमे सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया इसके बाद बच्चो द्वारा विदाई समारोह के उपलक्ष्य में मनमोहक प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संदीप पाण्डेय जी द्वारा बताया गया की 1982 में जब वह चौथी कक्षा में अध्यनरत थे तब श्री साहू जी हमारे स्कूल सिमरिया ज्वाइन हुए थे जिनका मुझे मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और में आज शिक्षक ही श्री साहू जी का बहुत एक बहुत लंबा कार्यकाल रहा जिसमे उन्होंने समाज को एक नई दिशा में ले जाने में योगदान दिया।श्री सीएल साहू द्वारा उद्बोधन देते हुए कहा मे 1982 में शिक्षक के रूप में नियुक्त हुआ तभी से आज तक मेरा उद्देश्य शिक्षा को बेहतर बनाना और बच्चो बेहतर से बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना जिसमे मुझे सफलता भी प्राप्त हुई, आज मेरे पढ़ाए हुए बच्चे बड़े बड़े पदों पर है ।कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात स्टाफ सहित बच्चो ने श्री साहू जी को विदाई दी जिसमे स्कूली बच्चों सहित स्टाफ के शिक्षको की आंखे नम दिखाई दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्रीमान विजय कुमार ध्रुवे एवं विशिष्ट अतिथि श्री विनोद पाठक जी श्री महेश व्यास जी श्री महेश सिरवैया जी (मंडल अध्यक्ष )श्री महेंद्र लोधी जी श्री पुरुषोत्तम पांडे (सचिव) श्री खिलान सिंह लोधी (पंच)श्री किशोरी लाल साहू जी श्री संतोष साहू तथा शिक्षा विभाग से समस्त शिक्षक एवं समस्त ग्राम के नागरिक उपस्थित रहे।