
बण्डा। गणेश उत्सव, पर्युषण पर्व, मिलाद उन नबी सहित अन्य त्यौहारों को लेकर थाना परिसर बंडा में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक और आयोजककर्ता उपस्थित थे। बैठक के दौरान टीआई नसीर फारुखी ने कहा कि नगर में गणेश पंडाल को लेकर जानकारी एकत्र की जा रही है। पंडाल समिति गठित करें। जिसकी सूची थाने में जमा करें, शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने एवं गणेश विसर्जन के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने की समझाईश दी।उन्होंने आगे कहा पंडाल में जो भी साउंड बजाये उसकी परमीशन जरुर लें ।सुरक्षा, विद्युत, सफाई आदि व्यवस्थाओं को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई। इसके साथ ही पर्युषण पर्व, मिलाद उन नबी त्यौहार को लेकर भी चर्चा हुई।