देव श्री गोगाजी झंडा निशानों के चल समारोह के संबंध में बैठक आयोजित की गई सागर —मालूम की मंदिर समिति एवं वाल्मीकि समाज सागर के तत्वाधान में देव श्री गोगाजी प्राचीन मंदिर चकरा घाट पर संध्या 5:00 बजे से देव श्री गोगा जी महाराज के झंडा निशानों चल समारोह के संबंध में बैठक आयोजित की गई पूर्व के कार्यक्रम में गुरु पूर्णिमा पर्व पर सर्वसम्मति से निर्णय के बाद द्वितीय बैठक दिनांक 28 जुलाई 2024 को वरिष्ठ श्री राधेलाल मछंदर जी की अध्यक्षता में की गई एवं मुख्य अतिथि के तौर पर श्री गुलाब मुखिया, रेवाराम बोयत खलीफा, भोला प्रसाद करोसिया, मगन बोहत, सुदामा प्रसाद मछंदर पुजारी एवं बाबूलाल मछंदर आदि रहे बैठक में वरिष्ठ जनों के स्वागत के पश्चात समस्त भक्त उस्ताद खलीफा पुजारी मेल मुख्तयार समाज के वरिष्ठ जन नवयुवक ,सामाजिक कार्यकर्ता ,एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने देव श्री गोगा जी महाराज के मेला को भव्य भव्य विशाल रूप में निकालने हेतु अपने-अपने सुझाव विचार प्रस्ताव आदि दिए श्री गोकल प्रसाद मछंदर जी ने कहा कि शहर के ग्यारह निशानदारों की चौकड़ी में जो भी पगड़ियां खाली है उनकी एक सूची बनाकर मंदिर समिति को दें और एक पूर्व की भांति पगड़ी सम्मेलन करने हेतु प्रस्ताव रखा। श्री एच.पी हारिया ने बाबा के मेला को भव्य बनाने हेतु अपने-अपने परिवार से बैनर पोस्टर एवं मंच पंडाल आदि लगाने हेतु आग्रह किया एवं मेला में कतार लगाकर अनुशासन बनाए रखने , तथा मेला आयोजन कमेटी के के लिए 11 निशानों से दो-दो सदस्य लेकर एक आयोजन समिति बनाने हेतु प्रस्ताव दिया। वाल्मीकि मंदिर समिति अध्यक्ष कुलदीप बाल्मीकि ने आयोजन समिति हेतु समस्त निशानदारों से आग्रह करते हुए से दो-दो सदस्य नाम लिखवाने हेतु कहा तथा पूर्व में एक सामूहिक सम्मेलन पगड़ी बंधन कार्यक्रम हमारे बुजुर्गों द्वारा किया गया था उसी तर्ज पर प्रत्येक पगड़ी से 11000 की राशि सर्वसम्मति से निर्णय लेने हेतु प्रस्ताव रखा तथा इस वर्ष के चल समारोह में पगड़ीबन्धो के सहयोग के अलावा जो भी राशि चल समारोह में खर्च होती है तो वह संपूर्ण राशि बाल्मीकि मंदिर समिति से खर्च की जावेगी। जिस पर सभी ने समर्थन किया अन्य वक्ताओं ने भी बाबा के मेले को विशाल रूप प्रदान करने हेतु अपने-अपने विचार एवं सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र महावत ने किया आभार राजेंद्र सनकत ने माना उपस्थिती.. रज्जन करोसिया,रमेश वोयत,कमलेश मछंदर, हेमंत सारवन, जय घटारे, रविकांत चौहान, प्रदीप चुटीले, सुदर्शन मछंदर,सुदेश सनकत, मोहित मैना, शुभम सनकत, रौनक वाल्मीकि, हरिश्चंद्र चौहान, दीपक नरवारे, विजय आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
शासन प्रशासन से न्याय न मिलने पर 3 पीडी पैदल चली मुख्यमंत्री निवास की ओरमुख्यमंत्री निवास पर क्या करेगे ऐ गुप्त है
शासन प्रशासन से न्याय न मिलने पर 3 पीडी पैदल चली मुख्यमंत्री निवास की ओरमुख्यमंत्री निवास पर क्या करेगे ऐ…
सफलतम 10 वा वर्षस्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर गांधी मंदिर चौरसिया धर्मशाला पर समाजसेवी संदीपजैन बबलू सिनेमा जी ने ध्वजारोहण किया
सफलतम 10 वा वर्षस्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर गांधी मंदिर चौरसिया धर्मशाला पर समाजसेवी संदीपजैन बबलू सिनेमा जी ने ध्वजारोहण…
मोदी सरकार का चार जातियों युवा, गरीब, महिलाओ और किसानों के हित का बजट :- मुकेश सिंह चतुर्वेदी
पन्ना_—-लखन साहू — मोदी सरकार के नए बजट में देश को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प। मोदी सरकार…