देवरी कलां —गांयत्री कालोनी में अत्यधिक वर्षा के कारण भरा पानी ———- —————— **ग्राम पंचायत सिलारी के गांयत्री कालोनी के वार्ड में भरा पानी
देवरी –देवरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिलारी के वार्ड क्रमांक 11में पानी भरा हुआ है पंचायत के सरपंच से गांयत्री कालोनी के व्यक्ति ने रोड ,नाली नल-जल योजनाएं पानी की निकासी को लेकर कई शिकायत है की मगर पंचायत के द्बारा आज तक कोई भी कार्य नहीं किया जबकि शासन द्वारा प्रत्येक पंचायत में नल-जल योजनाएं शुरू की गई है लेकिन सिलारी पंचायत के गांयत्री कालोनी में ना रोड़ ना ही नल-जल योजनाओं और ना ही पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण भी नहीं है पंचायत के द्बारा कोई भी व्यवस्था नहीं की है वहीं बरसात के दिनों में दो दिनों से पानी गिर रहा है जिससे रहवासी इलाके में पानी भरने के कारण वार्ड में पानी भर गया आपको बता दें आज यह स्थिति निर्मित नहीं होती इस संबंध में गांयत्री कालोनी निवासी उमाशंकर तिवारी रिटायर टी आई ने रोड़,नाली,नलजल योजनाओं के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी को लिखित शिकायत की मगर दो दिन से लगातार दिन रात हो रही अत्यधिक तेज़ बारिश होने होने के कारण रविवार की सुबह वार्ड में जगह जगह पानी भरा रहा माधव प्रसाद श्रीवास्तव के सामने एवं संदीप पाण्डेय के सामने बरसात का पानी भरा हुआ है
रहवासी इलाकों में एवं मकानो में वर्षात का पानी भरने के कारण लोगों को परेशानी का सबक बन गया है हम आपको बता दें कि गायत्री कालोनी क्षेत्र के वार्डों में पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण ना होने के कारण नगर के वार्डो के कई मकानो में पानी भर गया। एवं वार्डों में जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित होने लगी। हम आपको बता दें कि पंचायत के द्वारा पूर्व में यह तैयारी की गई होती तो आज यह स्थिति निर्मित नहीं होती लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। पिछले दो-तीन दिनों से लगातार दिन-रात हो रही अत्यधिक तेज बारिश होने के कारण जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित होने लगी, माधव प्रसाद श्रीवास्तव के सामने एवं संदीप पाण्डेय के सामने वाले इलाके में बरसात का भारी पानी जमा हो गया। जिसकी निकासी के लिए नाली निर्माण ना होने के कारण करीब 2 से 3 फीट पानी भर गया